satveer-nagar

सकिंद्राबाद क्षेत्र के कई गांवों में किया जनसंपर्क

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से बसपा-सपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशी सतवीर नागर व उनकी टीम ने शुक्रवर को सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में जाकर अधिवक्ताओं व कोर्ट में आने वाले लोगों से समर्थन मांगा। अधिवक्ताओं ने साथ देने का भरोसा दिया है। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं से मिलकर उनके साथ बैठक की। इसके बाद प्रत्याशी व तीनों पार्टियों के नेताओं ने सकिंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ौदा, जौली, हदीमपुर, वैर, भांगखेड़ा, मेहताब नगर, मल्लपुर, निजामपुर और सकिंद्राबाद नगर में भ्रमण कर जनसंपर्क किया।

इस दौरान कई जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रत्याशी के साथ हाजी इमरान, तरसेराम गुर्जर, गजराज गौतम, उमाशंकर जाटव, लोकेश, मोहसिन लाले, कुंवर रिजवान अली के अलावा पार्टी के नेता मौजूद रहे। वहीं सतवीर नागर की पत्नी श्रीमती कृष्णवती नागर ने महिला टीम के साथ ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। लोगों का समर्थन मिलने से प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं में उत्साह है।