loving-couple-suicide

ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक स्कूल में शनिवार को छात्र व छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव स्कूल में दरवाजे की गिल्र से लटके हुए थे। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। परिजनों के विरोध करने पर दोनों ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव तनाजा के पास जंगल में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल है। इन दिनों स्कूल में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। शनिवार दोपहर को सफाई कर्मचारी गीता देवी स्कूल में सफाई करने पहुंची थी। उसने स्कूल की दीवार के पास एक बाइक खड़ी देखी। बाइक के पास एक स्कूल बैग भी पड़ा था। यह देखकर गीता ने स्कूल मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्कूल मालिक ने अंदर जाकर देखा तो स्कूल ड्रेस में एक लड़की व उसके पास ही एक लड़के का शव दरवाजे के ऊपर गिल्र से दुपटटे के सहारे लटके हुए थे। स्कूल मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों के नीचे उतारा। बाद में लड़के की पहचान गांव तनाजा निवासी मनीष (19) व लड़की की पहचान गांव भीकनपुर निवासी शिवानी (17) के रूप में हुई। जांच में पता चला है कि मनीष रबूपुरा कस्बा स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज और लड़की गांव आकलपुर स्थित भंवरपाल सिंह कन्या इंटर कालेज मे पढ़ते थे। दोनों ही कक्षा 12 में पढ़ते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गैर बिरादरी के होने की वजह से दोनों के परिजन इसके खिलाफ थे। जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। दोनों के परिजनों ने इसकी लिखित में सूचना देते हुए किसी तरह की कार्रवाई करने से इंकार किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों 

मनीष ने भंवरपाल सिंह कन्या इंटर कालेज आकलपुर से ही दसवीं पास की थी। जिसके बाद उसने रबूपुरा के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में 11वीं प्रवेश लिया। वहीं शिवानी उसी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। बताया जाता है कि मनीष व शिवानी दसवीं तक एक साथ पढ़े और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। मनीष के स्कूल छोड़ने के बाद दोनों छिप कर एक दूसरे से मिलते थे।

आत्महत्या में अलग-अलग दुपटटा का किया प्रयोग

प्रेमी युगल ने आत्महत्या के लिए अलग-अलग दुपटटे का इस्तेमाल किया है। वहीं दोनों दुपटटों के रंग भी दो तरह के हैं। इससे प्रतीत होता है कि दोनों काफी समय पहले ही मौत को गल लगाने की ठान चुके थे। घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दोनों को एक बाइक पर गांव भीकनपुर से जाते हुए देखा था।

सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस को मौके से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि घटना स्थल से पुलिस को छात्रा का स्कूल बैग व छात्र की जेब से मोबाइल फोन बरामद मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।