Professor-RK-Khandal

नए सत्र पर प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक विद्यार्थियों के लिए आरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व कुलपति आरके खांडाल ने विद्या‌र्थियों को किया प्रोत्साहित

ग्रेटर नोएडा : विद्यार्थियों को कोई भी ऐसा सकारात्मक कार्य करना चाहिए, जिससे उनकी पहचान दूसरों से भिन्न हो। कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अपनी किसी भी कला या खूबी को उभारना चाहिए। यह कहना है एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो. आर के खांडाल का। प्रो. खांडाल सोमवार को शहर के नॉलेज पार्क-तीन स्थित एक्युरेट कॉलेज में नए सत्र में इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक के प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्या‌र्थियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। प्रोफेसर खांडाल ने छात्रों को तकनीक व व्यावसायिकता के गुर सिखाए।

उन्होंने बताया कि स्वयं में भिन्नता पैदा करके ही आप इंजीनियरिंग में कुछ नवाचार कर सकते हैं। आज स्टार्ट-अप का जमाना है। समाज में ऐसी बहुत सी समस्याए हैं, जिनके समाधान के लिए स्टार्ट-अप की आवश्यकता है। अगर आप समस्या से खुद को जोड़ेंगे तो निश्चित रूप से आप तकनीकी रुप से कुछ नया करेंगे। जीवन में लंबी और सफल यात्रा के लिए आपको सेल्फ-मोटीवेटेड होना जरुरी है।

विशिष्ट अतिथि आनंद कुमार सिंह ने छात्रों को संचार, एप्टीट्यूड और प्रोग्रामिंग स्किल को चलते-फिरते अपग्रेड करने आदत में लायें और बिना ज्यादा श्रम के लर्निंग करने के सूत्र बताएं। कार्यक्रम में करीब 250 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित रहे। निदेशक डॉ विजय शुक्ला ने सफलता प्राप्त करने के तीन नये सूत्र अनुशासन, समयबद्धता और श्रम के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। संस्थान प्रबंधन प्रमुख आलोक सिंह ने छात्रों को जीवन में अनुशासन लाने पर बल दिया। इस दौरान पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ सुनील मिश्रा, डॉ एस.एल.राजपूत, प्रोफेसर आरके तिवारी उपस्थित रहे।