skeletons-found-in-the-excavation

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना बुजुर्ग की पंच विहार कालोनी में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ। यहाँ कासगंज से आई पुलिस टीम को एक घर के बेसमेंट की खुदाई में तीन कंकाल बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राकेश नाम के शख्स के तीन साल पहले अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर उन्हें घर के अंदर बेसमेंट में दफना दिया था।

इसी केस के सिलसिले में कासगंज पुलिस बुधवार रात नौ बजे के करीब बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित चिपियाना बुजुर्ग की पंच विहार कालोनी पहुंची। फावड़े व अन्य उपकरण की मदद से उस जगह खुदाई की गई जहां आरोपी राकेश ने पत्नी व दोनों बच्चों के शव को दफनाया था। खुदाई में तीन कंकाल मिले हैं। उसको डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा। कासगंज पुलिस कंकाल लेकर ग्रेटर नोएडा से रवाना हो गई है। डीएनए जांच में ही पुष्टि हो पाएगी कि कंकाल आरोपी की पत्नी व दोनों बच्चों के हैं।

क्या था पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना बुजुर्ग की पंच विहार कालोनी में रहने वाला आरोपी राकेश की शादी 2012 में एटा की रहने वाली महिला रत्नेश से हुई थी। परन्तु राकेश अपने गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग था, जो यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और वर्तमान में जनपद आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात है। इसबीच वह महिला पुलिसकर्मी राकेश पर शादी का दवाब बनाने लगी. जिसके प्यार में पागल होकर आरोपी ने तीन साल पहले वैलेंटाइन डे के दिन (14 फरवरी 2018) को अपनी पत्नी, 2 साल की बेटी और 3 साल के बेटे को मार डाला।

हत्या करने के बाद आरोपित ने दृश्यम फिल्म की तरह शवों को घर के अंदर बेसमेंट में दफना दिया। किसी को पता न चले इसलिए इसके ऊपर से सीमेंट की दीवार बनवा दी। आखिकार 3 साल बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का राज खुल गया। आरोप है कि वारदात में उसके पिता मां व दो भाई भी शामिल थे।

करीब 25 पुलिसकर्मी रहे मौजूद

बुधवार रात जब पुलिस ने आरोपित राकेश के घर में खुदाई की तो एहतियात के तौर पर करीब 25 पुलिसकर्मी वहां तैनात रहे। कालोनी के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। किसी को सुनकर विश्वास नहीं हो रहा था कि आरोपित राकेश ने पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या कर घर में तीन साल तक दफनाए रखा।