मेडिकल डिवाइस पार्क

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना निकालने से पहले देश-विदेश में प्रचार प्रसार करेगा। साथ ही कई शहरों में योजना को लेकर रोड शो भी किया जाएगा। प्राधिकरण इसकी योजना बनाने में जुट गया है। चुनाव के बाद इस पर काम शुरू होगा। इसका उद्देश्य मेडिकल डिवाइस पार्क में दिग्गज कंपनियों को लाना है। ताकि बेहतर मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो सके। बता दें कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जाना है।

केंद्र सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। इसमें केंद्र सरकार भी आर्थिक मदद करेगी। प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क की डीपीआर पहले ही बनवा चुका है। अब इसकी योजना लांच करने की तैयारी है। चुनाव के बाद यह योजना लांच की जा सकती है। इस योजना को दो चरणों में लाया जाएगा। पहले चरण में 200 एकड़ में यह योजना लांच की जाएगी।

इस पार्क में देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों को लाने की तैयारी है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण देश विदेश में इसका प्रचार-प्रसार करेगा। योजना है कि कई बड़े शहरों में इस योजना को लेकर रोड शो निकाला जाए। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने को मंजूरी दी थी। मेडिकल डिवाइस पार्क के विकास में केंद्र सरकार 100 करोड़ रुपए का सहयोग करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 13 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। जैसे-जैसे परियोजना आगे बढ़ेगी वैसे वैसे केंद्र सरकार पैसा करती रहेगी।