ग्रेटर नोएडा: उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने नए साल 2025 के पहले रविवार की शुरुआत एक नेक कार्य के साथ की। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने रविवार 05 जनवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा के नॉलेजपार्क स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में जाकर, आश्रम में रह रहे बेसहारा वृद्धजनों को दोपहर का भोजन कराया एवं फल वितरित किये। इसके साथ ही आश्रम बनी गौशाला में पल रही गौमाताओं के लिए चोकर भेट किया।
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत एवं महासचिव राजू सनवाल ने बताया कि संस्था हर वर्ष नए साल की शुरुआत मानवता की सेवा जुड़े कार्यों से करती है। इस बार भी समिति के सदस्यों ने नए साल की शुरुआत वृद्धाश्रम में जाकर वहां रह रहे वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर की है। उन्होंने बताया कि संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए इस तरह के सामाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखेगी।
इससे पहले आज सुबह उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की नव वर्ष 2025 की पहली मासिक बैठक सामुदायिक केंद्र गामा -1 में आयोजित की गयी। बैठक में बीते 15 दिसम्बर को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई l बैठक के बाद सभी सदस्यों ने रामलाल वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्ध जनों को भोजन करवाया एवं फल वितरित कियेl
इस मौके इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, जैनेंद्र रावत, डीएस नेगी, राजू सनवाल, बच्ची राम रतूड़ी, तारा दत्त शर्मा, कृष्ण कुमार पंत, सत्येन्द्र नेगी, आजाद मोहन पवार, प्रभाकर शाही, ज्ञानेंद्र रावत, मोहन ढोंडियाल, एमसी भट्ट, जीसी भट्ट, एससी कोटनाला, सतीश चंद्र गैरोला, सुरेन्द्र सिंह रावत, योगेश जोशी, दिनेश पंवार, दिनेश बिष्ट, ललित कांडपाल, राजपाल सिंह, राम प्रसाद शर्मा, आनंद बडोला, राजेंद्र ढोंडियाल, के के नौटियाल, जगमोहन सिंह रावत आदि सदस्य मौजूद रहे।