Uttarakhand Cultural Committee distributed blankets and warm clothes

ग्रेटर नोएडा : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। इन दिनों दिल्ली एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जीना दुशवार कर रखा है। ऐसे में जिन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वे हैं बेसराहा और गरीब मजदूर। जिनके पास न तो रहने के लिए ठीक से छत हैं, और ना ही इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े या कोई दूसरा साधन। ऐसे ही कई बेसहारा ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित जिम्स अस्पताल के पीछे बसी झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हैं। जिनके लिए कल रात उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्य वरदान बनकर पहुंचे।

शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने 6 जनवरी 2023 की रात करीब 8 बजे ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित जिम्स अस्पताल पीछे बसी सैकड़ो झुग्गियों में जाकर वहां रह रहे गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस ठिठुरती सर्दी में कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित कर किये। झुग्गियों में रह रहे सैकड़ों मजदूर अचानक कंबल और गर्म कपड़े पा कर ख़ुशी से झूम उठे और समिति का आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्य पिछले 10-12 वर्षो से लगातार सर्दियों के मौसम में शहर के आसपास बसी झुग्गियों में जाकर वहां रह रहे लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में समिति के सदस्यों ने कल रात जिम्स अस्पताल पीछे बसी सैकड़ो झुग्गियों में जाकर कंबल एवं गर्म कपड़े बांटे।

इससे पहले समिति के सदस्यों ने नए साल की शुरुआत भी इसी तरह के नेक कार्य से की। बीती 01 जनवरी 2023 को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने दनकौर स्थित एक वृद्ध आश्रम में जाकर आश्रम में रह रहे बेसहारा वृद्धजनों के साथ केक काटकर नया साल मनाया। इस अवसर पर समिति के द्वारा सभी वृद्धजनों को दोपहर का भोजन कराया गया। उसके बाद सभी को ठिठुरती सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किये गए। साथ ही सभी वृद्ध जनों को धार्मिक पुस्तक गीता का वितरण भी किया गया।

इस सामाजिक अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के अलावा महासचिव तारा दत्त शर्मा, बच्ची राम रतूड़ी, केएन कांडपाल, कृष्ण कुमार पंत, आजाद मोहन पंवार, ज्ञान सिंह रावत, एसएन नौटियाल, सुभाष मुन्डेपी, राजू सनवाल, चंद्रा नौटियाल, दिवाकर उनियाल, संतोष शाह, हेम भट्ट, दिनेश तिवारी, जीसी भट्ट, सुरेन्द्र सिंह रावत आदि सदस्य मौजूद थे।