ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूऐज़ ग्रेटर नोएडा ने शहर की 30 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी के नेतृत्व में प्राधिकरण के ओएसडी श्री प्रकाश को सौंपे गए 10 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि सेक्टरों की आरडब्ल्यूए को दी गयी मान्यता वापस ली जाए, सेक्टर 36, सेक्टर 37, ओमीक्रान-1A, सिग्मा समेत कई सेक्टरों में अभी तक बारात घर नहीं बनाये गये हैं, उनका निर्माण कराया जाए। पेड़ों की छंटायी करायी जाये, पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाए, शहर के सभी पार्को में डेल्टा 1 की भांति ओपन जिम का निर्माण कराया जाए। सेक्टर 02 व सेक्टर 03 में एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पार्को व ग्रीन बैल्ट का विकास नही हुआ है। सेक्टर ओमिक्रोन 2 के A ब्लॉक में आज तक पार्क की बाउंड्री वाल पूर्ण नही हुई है। सेक्टर अल्फा-1, डेल्टा-1, डेल्टा-2, डेल्टा-3 सेक्टर-36, सेक्टर-37, बीटा-1, गामा-1, गामा-2 आदि में ग्रीन बैल्ट व पार्को की सफाई की व्यवस्था की जाये। गंगाजल परियोजना को पूरा कर गंगाजल की आपूर्ति की जाए, प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर पानी छिड़का जाए। अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।
ज्ञापन देने वालों में फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, दीपक भाटी, रणजीत प्रधान, जितेंद्र भाटी, धर्मवीर नागर, कैलाश भाटी, अरविंद भाटी, सुधीर त्यागी, सतीश भाटी, तिलकराम भाटी, परितोष, आजाद अधाना, ऋषिपाल, सतीश शर्मा, जगदीश ठाकुर, श्रीमती रूपा गुप्ता, श्रीमती पिंकी त्रिपाठी, देवराज नागर, विशाल शर्मा, अहलकार प्रधान, बलराज हूण, जितेंद्र शर्मा, कर्मवीर फौजी, संदीप भाटी, जय सिंह भाटी, अमित प्रभात, शिवमणि रोशा, कर्मवीर फौजी, हरिष्याम ठाकुर, अरविंद पहलवान, सतेंद्र, डॉ राकेश, धीरज जिंदल, धीरेंद्र ईटा समेत सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद थे।