ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर जनपद में बीते 5 जून को अस्पतालों के गैरजिम्मेदार रवैये के कारण हुई गर्भवती महिला नीलम और उसके अजन्मे बच्चे की मौत से क्षुब्ध सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने इस हृदयविदारक घटना के दोषी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कारवाई हेतु महिला उन्नति संस्था ने राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने मामले को गम्भीर बताते हुए कहा कि जांच जारी है, साथ ही उन्होने दोषी अस्पतालों पर सख्त कारवाई करने का भरोसा दिया है। संस्था द्वारा प्रदेश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा पीडित परिवार को हरसम्भव आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की। ज्ञापन के दौरान अर्चना गौतम, रणवीर चौधरी और विजय तंवर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: