ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 सेक्टर के एक मकान में चोरी करने घुसे दो चोरों को मां-बेटे ने हिम्मत दिखा पकड़ लिया। हालांकि इस बीच एक चोर मौका पाकर भागने में कामयाब रहा। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी आ गए और पुलिस को इसकी सुचना दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेक्टर बीटा-2 निवासी गीता देवी शनिवार देर शाम रसोई में काम कर रही थी। तभी उनके घर में पीछे की तरफ से दो चोर घर के अन्दर घुस गए। आहट होने पर गीता देवी को शक हुआ तो वह अपने बेटे अभिनव को साथ लेकर पीछे पहुंची. उन्होंने देखा कि एक चोर ने टीवी और दूसरे ने कूलर का स्टैंड उठा रखा है। चोरों को देख मां-बेटे ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस दौरान हिम्मत दिखाते हुए मां-बेटे ने दोनों चोरों को पकड़ लिया। हालांकि इसीबीच एक चोर अपने आपको छुड़ाकर फरार हो गया। मां-बेटे ने पड़ोसियों की मदद से पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम लोकेश बताया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसके साथियों के बारे में पता चलेगा।
यह भी पढ़ें:
नोएडा NSEZ में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी