film-city-yamuna-expressway-noida

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की फिजिबिलिटी स्टडी सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करेगी। शुक्रवार को प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह व कंपनी के निदेशक वैभव चौधरी ने एमओयू (अनुबंध) पर हस्ताक्षर किये। अनुबंध के मुताबिक संस्था 20 दिन के अंदर प्रारंम्भिक रिपोर्ट देगी। उसके बाद दो माह के अंदर संस्था ड्राफ्ट डिटेल फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंप देगी। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहां पर फिल्म सिटी को बसाने के लिए मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ मुम्बई भी गे और फिल्म निर्माताओं तथा अन्य उद्यमियों से मिले थे।

उल्लेखनीय है कि फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी स्टडी कराने के लिए प्राधिकरण ने आरएफपी डॉक्यूमेंट निकाला था। उसके आधार पर सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड को परामर्शदाता के रूप में चयनित किया गया था। आज संस्था और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच एमओयू किया गया। कंपनी को दो माह के अंदर रिपोर्ट देनी होगी।