ग्रेटर नोएडा: इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रविवार सुबह एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारोपी महिला ने योजना के तहत घटना को अंजाम दिया था। और खुद ही फोन कर पुलिस को सूचना दी उसके पति का शव घर में पड़ा है। मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। हत्यारोपी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इकोटेक-3 पुलिस ने बताया कि मूलरूप से जिला एटा के अर्जनपुर निवासी अभिषेक ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में पत्नी नीलम के साथ किराये के मकान में रहता था। अभिषेक लोनी स्थित गैस एजेंसी में नौकरी करता था। अभिषेक के दोस्त राहुल का घर पर आना जाना था। इस दौरान राहुल का अभिषेक की पत्नी से अवैध संबंध हो गए और शादी करने का फैसला कर लिया। पति के रुकावट बनने पर नीलम ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत रविवार सुबह दोनों ने मिलकर अभिषेक की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी राहुल वहां से फरार हो गया। पत्नी नीलम ने पड़ोसियों के नंबर से घर में शव होने की सूचना पुलिस को दी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह घर से बाहर गई थी और वापस आने पर पति का शव मिला। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और जांच की तो पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। प्रेम प्रसंग में पति की हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
ग्रेटर नोएडा में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत