ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 17वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग व शारदा स्कूल ऑफ लॉ के सहयोग से किया।
इस कार्यक्रम के अतिथि डॉ अशोक बाजपेयी पूर्व सांसद राज्यसभा ,डॉ.नुजहत परवीन खान जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और डॉ एसपी सिंह रजिस्ट्रार, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना, ग्रुप स्तरीय समन्वयक युवा संसद,विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति त्रिभाषा फार्मूला रहा। छात्रों ने मणिपुर मुद्दे, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की।
स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ ऋषिकेश दवे और डॉ शांति नारायणन ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। 55 छात्रों ने 50 मिनट तक अपने विचार रखे। डॉ. काव्या चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। यह कार्यक्रम छात्रों को नेतृत्व और नागरिक जुड़ाव और लोकतांत्रिक कौशल को बढ़ावा देने सहित संसदीय जागरूकता बढ़ाने का एक असाधारण अवसर प्रदान करता है।