ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस की रोकथाम तैयारियों को लेकर सोमवार नोएडा दौरे पर आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुध नगर में कोरोना वायरस को रोकने में नाकाम रहे जिलाधिकारी बीएन सिंह को हटा दिया है। उन्हें बीएन सिंह को लखनऊ राजस्व विभाग अटैच कर दिया गया है। गौतमबुध नगर के नए डीएम सुहास एलवाई होंगे। सोमवार को कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा व समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा के जीबीयू में हुई हाई लेवल की बैठक में डीएम बीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई थी। बैठक के बाद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता। उनहोंने तीन माह का अवकाश मांगा था। बीएन सिंह ने कहा कि मैं तीन साल से जिले में तैनात हूं। 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। अब मैं जिलाधिकारी के पद पर नहीं रहना चाहता। उन्होंने पत्र में कहा, ‘मैं निजी कारणों से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं। जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए 3 माह का अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें।


डीएम की चिट्ठी मिलने व कोरोना रोकने में फेल होने पर शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीएन सिंह को उनके पद से हटा दिया है। गौतम बुध नगर के नए जिला अधिकारी की जिम्मेदारी सुहास एल वाई को सौंपी गई है। सुहास एल वाई वर्तमान में प्लानिंग विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। सुहास एल वाई प्रयागराज के डीएम रह चुके हैं। वे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। 2007 बैच के अधिकारी सुहास एलवाई की गिनती अच्छी अधिकारियों में होती है।



