Greater Noida Metro Extension News: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन मेट्रो को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। बृहस्पतिवार को एक्वा लाइन मेट्रो विस्तार की अधिकारिक घोषणा कर दी है। जिसके तहत ग्रेटर नोएडा डीपो से बोड़ाकी स्थित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) तक 2.6 किलोमीटर नई लाइन बिछायी जाएगी।

2.6 किमी का एलिवेटेड रूट

प्रस्तावित मेट्रो रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से शुरू होकर जुनपत होते हुए बोड़ाकी तक जाएगा। इसकी कुल लंबाई 2.6 किलोमीटर होगी। और तीन स्टेशनों को जोड़ेगा, जिनमें डिपो स्टेशन (मौजूदा), जुनपत गांव मेट्रो स्टेशन (नया) और बोड़ाकी मेट्रो स्टेशन (नया) रहेंगे।  बोड़ाकी स्टेशन को एक बड़े मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। वहां ट्रेन, मेट्रो, अंतरराज्यीय बस अड्डा, होटल और स्थानीय परिवहन की सुविधाएं मौजूद होंगी। इस परियोजना पर 416.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे तीन साल में पूरा किया जाएगा। इस कनेक्टिविटी से 60 हजार लोगों को सार्वजनिक सुविधा मिलेगी और एनसीआर के अन्य शहरों में आवागमन आसान हो जाएगा।

सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन तक मेट्रो

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे हजारों लोगों के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र ने राहत दी है। सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन के विस्तार की दिशा में काम शुरू कर दिया है। 11 किलोमीटर लंबे इस रूट के लिए टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस रूट पर कुल 8 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर 97, 105, 108, 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज प्रमुख हैं। इस रूट के बन जाने से एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसे रिहायशी और संस्थागत इलाकों के लोगों को सुगम और तेज परिवहन सुविधा मिलेगी। परियोजना के लिए कुल 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। सेक्टर-142 (नोएडा) से बॉटनिकल गार्डन (नोएडा) तक की इस परियोजना की डीपीआर को यूपी सरकार ने 28 जून 2024 को मंजूरी दी थी। इसके बाद 2 जुलाई 2024 को इसे केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को भेजा गया। यह डीपीआर नेटवर्क प्ला¨नग ग्रुप की 90वीं बैठक में प्रस्तुत की गई थी और इसे भी सैद्धांतिक रूप से अनुशंसा मिली है। अब पीआईबी बैठक की प्रतीक्षा है, जिसके बाद इन दोनों को मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा।