ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर जनपद में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नये मामले सामने आये। वहीं कोरोना संक्रमित 62 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई। जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 735 पहुंच गया है। हर रोज बड़ी संख्या में नये केस मिलने से लोगों में डर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एक लापरवाही और देखने को मिल रही है। ग्रेटर नोएडा में मिल रहे मरीज किस सेक्टर के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी नहीं दी जा रहा है। इससे लोग और अधिक डरे हुए हैं। वहीं बढ़ते केस के बीच थोड़ी सी राहत यह है कि जिले में अब तक 477 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोरोना के 28 नये केस मिले हैं। इनमें ज्यादातर शहरी क्षेत्र के हैं। नोएडा के सेक्टर-110 में 55 वर्षीय पुरुष, ग्रेटर नोएडा में 27 वर्षीय महिला, नोएडा सेक्टर-12 में 58 वर्षीय पुरुष, ग्रेटर नोएडा में अलग- अलग स्थानों पर 27 वर्षीय महिला, 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 25 वर्षीय युवक,41 वर्षीय पुरुष व क्षेत्र के तुगलपुर गांव में 40 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। डॉ.सुनील दोहरे ने बताया कि चेरी काउंटी में 42 वर्षीय पुरुष, नोएडा के सेक्टर-93 में 38 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-25 में 69 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर-31 में 27 वर्षीय महिला, सेक्टर-76 में 61 वर्षीय महिला, सेक्टर-99 में 39 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-45 में 38 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-73 में 36 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-44 में 80 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष व ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-1 सोसायटी में 43 वर्षीय पुरुष, नोएडा के सेक्टर-27 में 40 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-49 में 48 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-45 में 20 वर्षीय एक युवक, सेक्टर-49 में 38 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-66 नोएडा में 8 साल का एक बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-20 में 55 वर्षीय पुरुष, बेगमपुर गांव में 50 वर्षीय पुरुष, कस्बा जेवर के सल्लियान में 87 वर्षीय बुजुर्ग, नोएडा के सेक्टर-22 में 51 वर्षीय पुरुष व सेक्टर-44 में रहने वाले 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉ.सुनील दोहरे ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित नोएडा के सेक्टर-25 में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह अस्थमा और हाइपरटेंशन के मरीज थे। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 735 हो गई है,जिसमें 477 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, वहीं शेष 247 मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले में अब तक 11 कोराना मरीजों की मौत हो चुकी है।