alok-kumar-blackmailer

नोएडा : केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूलने का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी आलोक कुमार और उसकी साथी पत्रकार निशू को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपी आलोक कुमार और उसकी महिला साथी निशा को नोएडा क्राइम ब्रांच की स्वाट-2 और सेक्टर 20 थाना पुलिस ने कोलकाता में थाना क्षेत्र न्यू मार्केट के होटल रीगल से 2 मई को गिरफ्तार किया है। साथ ही पूछताछ के लिए कोलकाता के न्यायालय मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट से 72 घण्टे की ट्रांजिट रिमांड पर जनपद गौतमबुद्धनगर लाया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को आज जिला न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लिया जायेगा। बताया कि पूछताछ में कई बड़े राज खुलने की आशंका है। इन लोगों ने चैनल की आड़ में कई बड़े नेताओं का स्टिंग किया है।

बतादें कि आलोक कुमार एक बंद हो चुके प्रतिनिधि चैनल का मालिक है। पुलिस के मुताबिक प्रतिनिधि चैनल बंद होने के बाद चैनल मालिक आलोक के पास कोई काम नहीं था। उसी दौरान उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। इस गिरोह के लोग पहले पत्रकार बनकर बड़े नेताओं व अन्य लोगों से संपर्क करते हैं और धीरे धीरे ब्लैकमेलिंग पर उतर जाते हैं। इस बार उसने अपनी टीम के साथ लोकसभा चुनाव में डॉ महेश शर्मा को प्रचार में मदद करने के बहाने एक स्टिंग का वीडियो बना लिया था। और जब ब्लैकमेल करने का प्रयास किया तो उसकी पोल खुल गई।

इसी स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर बीते 22 अप्रैल को 10 करोड़ रुपये की कथित रंगदारी वसूलने आई उक्त चैनल की एक महिला रिपोर्टर को डॉ. महेश शर्मा के कैलाश अस्पताल स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तार महिला रिपोर्टर को सात दिन की हिरासत में लेकर पूछताछ की, उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी आलोक कुमार तथा इस मामले में उसकी महिला साथी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपये मांग रही महिला गिरफ्तार