नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 24 घंटे के भीतर लगातार दूसरी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक नोएडा में सेक्टर 66 के मामूरा गांव में रहने वाले 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। मूलरूप से अयोध्या निवासी मोहम्मद शमी (52) परिवार के साथ सेक्टर 66 ममूरा में रहता था। वह नोएडा की एक कंपनी में दर्जी के रूप में काम करता था। सात मई को उसे गलगोटिया कालेज स्थित क्वारंटीन केंद्र में भर्ती कराया गया था। केंद्र प्रभारी डा. अमित चौधरी ने बताया कि बीते शुक्रवार का दोपहर में वह खाना भी लेने आया था। वह केंद्र के एक कमरे में अके ले ही क्वारंटीन था। देर शाम को जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो वह कमरे में पहुंचे ही बेहोश हो गया। रात 10.30 बजे उसे जिम्स ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात ही
नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के निदेशक ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में रहने वाले कोविड-19 से संक्रमित यह दूसरे व्यक्ति की मौत है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का दूसरा मामला है। इससे पहले शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे भी ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी। वह मरीज नोएडा के सेक्टर-22 का निवासी था।
A patient who passed away of cardio respiratory arrest yesterday had tested positive for #COVID19 subsequently. The deceased was a resident of Noida, Sector 66: Gautam Buddha Nagar District Magistrate Suhas Ly pic.twitter.com/RCVCTfO2zm
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2020