blood donation camp on World Blood Donation Day

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के कारण अस्पताल के ब्लड बैंको में भारी कमी होने से जरुरतमंद लोगों की जान बचाने में बेहद चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था और सोशल एक्शन फॉरेस्ट एन्ड एन्वायरमेंट के संयुक्त तत्वावधान में जारी मिशन रक्तदान 2021 के तहत ग्रेटर नोएडा स्थित गौर अतुल्यम सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने इस कोरोना आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद हेतू स्वैच्छिक रुप से रक्तदान किया। इस अवसर पर  मिशन रक्तदान 2021 अभियान के अगुआ और सेफ संस्था के कार्डिनेटर विकास तोंगड ने बताया कि अभियान के द्वारा अब तक सैकड़ो युनिट ब्लड जरुरतमंद लोगों के लिये एकत्र किया गया। जो इस कोरोना काल में बेहद उपयोगी साबित हुआ। साथ ही शारीरिक रुप से विकलांग मास्टर सनोज कुमार द्वारा रक्तदान करना बेहद सराहनीय रहा। वहीं महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि रक्तदान एक तरफ जहां लोगों की जान बचाने के काम आता है वहीं दूसरी और रक्तदान करने से व्यक्ति को कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। उन्होनें लोगों से समय समय पर रक्तदान करते रहने की अपील की। शिविर के उपरांत रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पर्यावरणविद विक्रांत तोंगड, डा पवन शर्मा, विजय तंवर, विनोद भाटी, आकाश तोंगड और महासचिव अनिल भाटी आदि लोग मौजूद रहे।