ग्रेटर नोएडा: एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में नए छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘शुभागमन’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. विनोद शर्मा प्रोफेसर एमीरेट्स आईआईटी दिल्ली ने छात्रों को साइंस एंड इंजीनियरिंग में बेसिक डिफरेंस बताते हुए दैनिक जीवन में आर्टीफिसियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग डिवाइसेज डेवलप करने की तकनीक के बारे में बताया। साथ ही सफलता के मंत्र भी बताए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रंजन सिन्हा सीईओ मंत्रणा कंसल्टिंग और समर महापात्रा ने टेक्नो-सेटेप्स तथा कार्पोरेट एनवायरनमेंट में खुद को ढालने का तरीका सिखाया। विशिष्ट अतिथि अंकिता रानी टेक्निकल हेड एसिन्चर साफ्टवेयर ने छात्रों को स्ट्रक्चरल प्रोग्रामिंग के बारे में बताया और प्लेसमेंट में फंडामेंटल कांसेप्ट की भूमिका और उसको प्रिपेयर करने की टिप्स समझायी। अनिल कुमार सिंह चेयरमैन सिएल्प लिमिटेड ने छात्रों को दिनचर्या के संतुलन का बौद्धिक विकास में क्या भूमिका है ये समझाया।

वहीं डॉ. मधुर देव प्रोफेसर शिव नाडर यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक,एट्मासफियर और एक्टिविटी ऐसे थ्री-ए का बेस्ट प्लेसमेंट में महत्व से अवगत कराया। डायरेक्टर डॉ. योगेश भोमिया ने इंस्टीट्यूट में एकेडमिक्स, ट्रेनिंग,स्किल डेवलपमेंट, नवाचार के बारे में अवगत कराया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के बारे अभिभावकों को आश्वस्त किया। डायरेक्टर प्लानिंग डॉ. सुनील मिश्रा ने छात्रों को  एजुकेशनल कल्चर, कंटेंट, कम्यूनीकेशन तथा कला प्रवीणता का सूत्र दिया। तथा बेस्ट प्लेसमेंट विथ हाइयेस्ट पैकेज कैसे मिले इसके सोलह सूत्र बताये। बीटेक प्रथम वर्ष के विभागाध्यक्ष डॉ. अनूप सिंह ने सभी फैकल्टी मेंमबर्स का परिचय कराया तथा कोर्स करीकुलम के बारे में ब्रीफ किया।

समारोह में सभी डीन,डायरेक्टर, एच ओ डी तथा फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे। मुख्य रुप से एक्यूरेट बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डा अमित गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर आर के तिवारी,हेड एडमिनिस्ट्रेशन आलोक सिंह, एडमिशन और ब्रांडिंग हेड मनोज कुमार, राहुल जैन,प्रोफेसर सुदर्शन सिंह,डा आर डी गुप्ता,डायरेक्टर फार्मेसी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन सुश्री पूनम शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं