ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित एक्यूरेट इंस्टिट्यूट में गुरू द्रोणाचार्य की जयंती के अवसर परमंगलवार को बीबीए, बीसीए व बीकॉम के नये सत्र के शुभारंभ के प्रथम दिवस पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें छात्र व उनके अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना, वेदमंत्र उच्चारण और विजय उद्घोष मंत्र के साथ माता सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि वीएन राय सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक,कृभको इण्डिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. ऋषिराज सिंह डायरेक्टर जनरल आल इण्डिया एमएसएमई फेडरेशन तथा विशिष्ट अतिथि अनंत अग्रवाल कैरियर कोच एंड फाउंडर स्किल आक्साइड प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों को सफलता के गुण सिखाये।

ऋषिराज सिंह ने छात्रों को स्टार्टप,इनोवेशन,इण्टरप्रिन्योरशिप, और खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही एमएसएमई के द्वारा चलायी जा रही भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया। अनंत अग्रवाल ने समय प्रबंधन,साधन प्रबंधन और स्ट्रेस मैनेजमेंट कैसे किया जाये उसके टिप्स बताये। उन्होंने हिडन ह्यूमन स्ट्रेंथ को जगाने और अपनाने के सूत्र बताये। कृभको के एमडी वीएन राय ने कार्पोरेट ट्रेट्स, ट्रेण्ड,ट्रैक,कल्चर और पर्सनालिटी मैनेजमेंट के बारे में बिधिवत चर्चा किया तथा खुद को कार्पोरेट एनवायरनमेंट में त्वरित गति से ढालने के तरीकों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर बेस्ट रिजल्ट प्रोड्यूस करने के लिए एक्यूरेट बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डा अमित गुप्ता को बेस्ट लीडरशिप अवार्ड दिया गया।

प्रोत्साहन के लिए उनको पुरस्कार राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया। टीचर एक्सीलेंस अवार्ड के लिए बेस्ट फैकल्टी मेंबर्स पवन यादव,शुभम कुमार और हरेन्द्र सिंह को प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर प्लानिंग डॉ. सुनील मिश्रा ने छात्रों को इंस्टीट्यूशनल कल्चर, करीकुलम, कंफर्ट और कमिटमेंट के बारे में बताया और कहा कि आने वाले दो वर्षों में यमुना एक्सप्रेस वे पर लगभग 500 औद्योगिक इकाइयां शुरू होने जा रही हैं। उसमें नौकरी,स्टार्टप और स्व-रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। आपको इसके लिए तैयार होना है। हम आपको उसके लिए पूरा एनवायरनमेंट प्रोवाइड करेंगे आपको अपना प्रयास करना है।

सक्सेस इज वेटिंग फार यू। एक्यूरेट बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डा अमित गुप्ता ने छात्रों और अभिभावक को संस्थान के एकेडमिक विजन और मिशन के बारे में अवगत कराया। तथा शुरूआत से सफलता तक ले जाने की संस्थान की प्रतिबद्धता से अवगत कराया। संस्थान की चेयरपर्सन सुश्री पूनम शर्मा ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया तथा कालेज प्रबंधन के तरफ से बेस्ट ग्लोबल कंपीटेटिव एनवायरनमेंट प्रोवाइड करने के लिए आश्वस्त किया।