ग्रेटर नोएडा : जगतफार्म चैकी इंचार्ज राहुल प्रताप सोमवार रात बदमाशों का पीछा करने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सोमवार रात क्षेत्र के गामा-2 सेक्टर से मोबाइल लूट की सूचना पुलिस को मिली थी। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी व चैकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस पीड़ित को अपनी गाड़ी में लेकर घटनास्थल के आस-पास बदमाशों की तलाश में जुट गई।
कुछ देर बाद पीड़ित ने उन दोनों बदमाशों को देख लिया, जिन्होंने लूट की थी। चैकी इंचार्ज राहुल प्रताप ने कार से उतरकर बाइक पर सवार होकर बदमाशों का पीछा किया। करीब एक किमी तक बदमाशों का पीछा करने के दौरान गामा-1 सेक्टर के मोड़ पर स्कूटी सवार युवक को बचाने के चक्कर में चैकी इंचार्ज सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक पलट गई। उनके पैर व छाती में चोट लगी है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
 