ग्रेटर नोएडा: एनएमआरसी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा शहर के मेट्रो पिलर्स पर पेंटिंग कराकर शहर की खूबसूरती बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। मेट्रो पिलर्स पर पेंटिंग का काम एनजीओ और स्कूल कालेजो के माध्यम से कराया जाएगा। जो भी संस्था पिलर को पेंटिंग बनाकर खूबसूरत बनायेगी, उसे वहां पर अपना नाम लिखने की अनुमति मिल सकती है। इस कार्य के लिए प्राधिकरण द्वारा किसी तरह का कोई भुगतान नहीं किया जायेगा। यह तय है कि एनएमआरसी के नियमों का पालन करना होगा। अभी प्रथम चरण का प्रेजटेंशन हो चुका है। इसके अलावा मेट्रो पिलर के नीचे पौधारोपण कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो को शुरू हुए 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक मेट्रो पिलर तथा उसके नीचे सौंदर्यीकरण का काम नहीं हुआ है। प्राधिकरण की योजना है कि मेट्रो पिलर पर पेंटिंग आदि बनाकर उन्हें खूबसूरत बनाये जाएं। इसके लिए प्राधिकरण विभिन्न संस्थानों से संपर्क कर रहा है। प्राधिकरण की योजना है कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित विभिन्न कालेजों को मेट्रो पिलर पर पेंटिंग कराने के लिए तैयार किया जाए। जो संस्थान जितने पिलर पर पेंटिंग बनायेगा, वह अपने संस्थान का नाम भी लिख सकता है। इसके अलावा यह भी योजना है कि प्राधिकरण कुछ पिलर पर यूपी के प्रमुख शहरों के प्रसिद्ध स्थानों की पेटिंग बनवाये। इसके अलावा मेट्रो लाइन के नीचे पौधारोपण कर सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। इससे पूर्व एनएमआरसी नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन को शारदा यूनिवर्सिटी, परी चौक मेट्रो स्टेशन को जेपी ग्रुप तथा अल्फा कर्मर्शियल बेल्ट मेट्रो स्टेशन को एलआईसी को मेंटीनेंस के लिए दे चुका है। एक नियम के तहत यह कंपनियां अपना प्रचार प्रसार भी कर रही हैं।