ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के दौरान फीस कम किए जाने की मांग को लेकर सेक्टर-36 स्थित अर्सलाइन स्कूल के अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया। अभिभावक काफी देर तक हंगामा करते रहे। माहौल बिगड़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से बात कराने का आासन दिया है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान वह किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात में उनकी नौकरियां दांव पर लगी हुई हैं। ऐसे में स्कूल की मोटी फीस का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है। आरोप है कि फीस जमा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल फीस में ज्यादा से ज्यादा राहत दी जाए। अभिभावकों का कहना है कि फीस के मुद्दे पर प्रिंसिपल से बात करने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन प्रिंसिपल न मिलने से मना कर दिया। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि फीस में 10 फीसद की छूट दी गई है। जबकि पिछले साल 30 फीसद की छूट दी गई थी।
 
 