ग्रेटर नोएडा: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर बालक इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और फिर मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मां भारती के सपूत जवानों की पोषाक में नाटक, देशभक्ति गीत व भाषण प्रस्तुत किए। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार ने 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक पाने वाले और खेलकूद में कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरित किए।
प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर अध्ययन करना जरूरी है। इस दौरान कॉलेज के तमाम शिक्षकगण व अभिभावक भी मौजूद रहे।