ग्रेटर नोएडा : शहर के नॉलेज पार्क स्थित आई बिज़नेस इंस्टीट्यूट में पीजीडीएम बैच 2022- 24 के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। संस्थान के सीनियर छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रैम्प वॉक सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया।

संस्थान के मैनेजिंग डॉयरेक्टर सुजीत रॉय ने अपने संबोधन के दौरान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान मेरिट सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में आई बिजनेस इंस्टीट्यूट ने मिस्टर आईबीआई व मिस आईबीआई का चयन किया।

मिस्टर आईबीआई का टाइटल मिस्टर सचिन गौर और मिस आईबीआई का टाइटल मिस प्रांजलि शर्मा को दिया गया। वहीं मिस्टर ईव का टाइटिल मोव्ली को दिया गया। मिस ईव का टाइटल इशिका को दिया गया। इस मौके पर संस्थान के फैकल्टी मेंबर, स्टॉफ व छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।