Plantation-at-various-place

ग्रेटर नोएडा : प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वन महोत्सव के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण, वन विभाग, एनटीपीसी दादरी सहित सभी सरकारी विभागों, निजी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर पौधरोपण किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। लोगों ने घरों के बाहर, पार्क व ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन सामान्य को प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी सुहाए एल वाई ने बताया कि जनपद में एक ही दिन में विभिन्न स्थानों पर 10 लाख से अधिक पौधे रोपित किए गए। जिलाधिकारी ने नोएडा सेक्टर-63 ए बहलोलपुर की साइट पर पहुंचकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर डीएफओ पीके श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया है। वहीं यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत 60 मीटर चौड़ी रोड चैनेज 23.70 किमी, 27 किमी सैक्टर-28 पर वृहद पौधरोपण अभियान-2021 का शुभारंभ प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह द्वारा किया गया। प्राधिकरण वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा निर्धारित 50 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष मानसून सत्र में 70 हजार पौधे लगाएगा। रविवार को ग्रीन बेल्ट एवं सड़कों पर 11 हजार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, एसीईओ श्रीमती मोनिका सिंह, ओसएडी शैलेंद्र भाटिया आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Plantation-at-various-place

ग्रेनो प्राधिकरण मानसूत्र सत्र में लगाएगा एक लाख पौधे-वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने पौधरोपण कर मानसून सत्र में एक वृहद अभियान चलाकर एक लाख पौधे लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसीईओ अमनदीप डुली ने स्मृति वाटिका में पीपल का पौधा रोपित कर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रेनो प्राधिकरण इस मानसूत्र में पौधरोपण के साथ- साथ एक नई पहल की शुरूआत करते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर- 10 एवं 12 के ग्रीन बेल्ट पर स्मृति वाटिका विकसित की जा रही है। स्मृति वाटिका में मेरा पौधा मेरी स्मृति कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निवासियों द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण किया गया। शहरवासी अपनी इच्छा के अनुरूप पौधे रोपित कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए एनटीपीसी दादरी में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाप्रबंधक (ओएंड एम कोल) सुरेश वेंकटेश ने पावर प्लांट परिसर में पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन बीके चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक फ्यूल मैनेजमेंट जीके मोहंती आदि अधिकारी मौजूद रहे। वहीं दादरी नगर पालिका क्षेत्र के जारचा रोड व पुराना कटहेरा रोड के पास विधायक तेजपाल सिंह नागर, पालिका परिषद चेयरमैन और पालिका परिषद अधिकारी समेत अन्य लोगों ने पौधरोपण किया। वन महोत्सव अभियान को सफल बनाने में जुटे सामाजिक संगठन-प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए वन महोत्सव अभियान को सफल बनाने में हर कोई अपना योगदान देना चाह रहा है। अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा अमीचंद इंटर कालेज कासना व रामलीला मैदान साइट-फोर में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अमित राठी ने बताया कि क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में पौधरोपण अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में अमीचंद इंटर कालेज के परिसर व रामलीला मैदान में अशोक, जामुन, नीम व अमरूद के पौधे लगाए गए। पूर्व अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से इस मानसून में एक- एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की है। इस दौरान रोटेरियन सदस्यों को भी 2-2 पौधे इस आशय के साथ भेंट किए गए इन पौधों को अपने आवास या प्रतिष्ठान पर लगाकर उनकी उचित देखभाल करेंगे। इस मौके पर अमीचंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग, एमपी सिंह, सौरभ बंसल, प्रवीन गर्ग, विनोद कसाना, केके शर्मा, प्रीति अग्रवाल, अरविंद भाटी, अमित राठी, विजय शर्मा, अतुल जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।