पौधरोपण

ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने बुद्धवार को ग्रेटर नोयडा के सुथ्याना गाँव स्थित जय शंकर मेमोरियल पब्लिक स्कूल क्षेत्र को हरा-भरा बनाने, पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से 1000 पौधे लगाने के संकल्प के साथ मुहिम की शुरुआत की। संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरिता सिंह ने स्कूली बच्चो और शिक्षकों को पर्यावरण शुद्धता की शपथ दिलाई। शपथ द्वारा प्रत्येक छात्र को कम से कम एक पौधा लगाने और घर आंगन को स्वच्छ रखने के लिये जागरूक किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने पौधरोपण करते हुए कहा कि संस्था पूर्व की भांति इस बार भी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में बच्चो को पर्यावरण शुद्धता की शपथ दिलाकर पौधे लगाने के लिये जागरूक करेगी।

उन्होने कहा कि दूषित होते पर्यावरण को शुद्ध करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय वृक्षारोपण ही है साथ ही उन्होने लोगो से एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की। पौधरोपण कार्यक्रम में महासचिव अनिल भाटी,  नरेश वर्मा,  गीता चौधरी,  रुबीना,  रेखा, माधुरी,  रुपिंदर कौर,  कोमल भाटी सहित स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।