Archeology-Institute-greater noida

ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का शुभारम्भ करने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुँच रहे हैं। पीएम मोदी कल दोपहर 12 बजे ग्रेटर नोएडा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीटयूट ऑफ ऑर्किलॉजी का उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में करीब डेढ़ घंटे तक रुकेंगे। प्रधानमंत्री खुर्जा सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट तथा बिहार के बक्सर में बनने वाले 1320 एमडब्ल्यू थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री यहीं से नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक मेट्रो ब्लू लाइन विस्तार का भी उदघाटन करेंगे। उदघाटन तथा शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की ग्रेटर नोएडा में यह पहली जनसभा होगी। संस्थान के अंदर ही हेलीपैड बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा समेत अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। पीएमओ से कार्यक्रम मिलते ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान न पैदा हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आज रिहर्सल भी किया। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने वीआईपी पास भी जारी किये हैं। जनसभा के दौरान किसी तरह के जाम आदि की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाजरी जारी की। कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर दूर वाहनों के लिए पार्किग बनायी गयी है।

अधिकृत कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब 11.50 बजे संस्थान में बनाये हेलीपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद 12 बजे से एक बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण, संस्थान का उदघाटन, नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक मेट्रो सेक्शन का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा वीडियो लिंक के जरिये खुर्जा सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट तथा बिहार के बक्सर में बनने वाले थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसी निर्धारित समय में प्रधानमंत्री संस्थान में लोगों को भी संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर ग्रेटर नोएडा से वापस रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

बच्ची के जन्म पर 11 हजार और इंटर के बाद 51 हजार रुपये देगी उत्तराखंड सरकार