vahan-chor-gang

ग्रेटर नोएडाबिसरख कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बुधवार को पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस को चोर गिरोह के कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बाइक चोरी करते थे। पूछताछ में पता चला है कि चोरी की बाइक को एक बंद पड़े ईट भट्टे पर छिपा देते थे। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

सीओ ग्रेटर नोएडा तृतीय निशांक शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले वाहन चोर गिरोह के सदस्य ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट सोसायटी के पास बंद पड़े एक ईट भट्टे पर चोरी की बाइक छिपाने के लिए आने वाले हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनिल शाही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों की हपहचान रिजवान निवासी गांव अली वर्दीपुर, दीपक पांडे निवासी जलपुरा व शिवा मूल निवासी झारखंड के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की छह बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि सभी बाइक नोएडा व ग्रेटर नोएडा की अलग- अलग मार्केट से चोरी की थी। अभियुक्त रिजवान व दीपक पांडे पहले भी बिसरख कोतवाली से जेल जा चुके हैं। पुलिस तीनों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।