ग्रेटर नोएडा : शहर के नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के लैब टेक्नीशियन एवं अन्य कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है। न्याय के लिए आवाज उठाने पर नौकरी से निकाल दिया गया। पीड़ित कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या पैदा हो गई। पीड़ित कर्मचारियों का करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने समर्थन किया है। बृहस्पतिवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशसन को सौंपा। कालेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में लैब टेक्नीशियन एवं अन्य कर्मचारियों का चार महीने का वेतन नहीं दिया गया है। आरोप है कि कर्मचारियों ने वेतन की मांग तो कालेज प्रशासन ने बाउंसर बुलाकर कर्मचारियों को बाहर भगा दिया। इस दौरान अभद्रता किए जाने का भी आरोप है। लैब टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारियों को बीते 22 मई से ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है,जबकि कॉलेज के छात्रावास में कोविड-19 के लिए क्वारंटाइन सेंटर बना हुआ है। ऐसे में कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था। जिला प्रशासन एवं सरकार के आदेशानुसार क्वारंटाइन सेंटर के आसपास कोई भी गतिविधि करने के लिए मनाई की गई थी। इस मौके पर बलराज हूण, देवेंद्र यादव, अरुण नागर, रिंकू बैसला, लोकेश राठी, वकील कपासिया, भूपेंद्र यादव, नीरज गुर्जर, अरुणा शर्मा, प्रमोद कुमार, अवनीश कुमार भाटी, दुष्यंत कुमार,इमरान खान, राज मोहम्मद,चरण गर्ग, पवन भाटी आदि मौजूद रहे।