attack on engineer in AVJ Heights

ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एवीजे हाइट्स सोसायटी में बुधवार रात को इंजीनियर और उनके साथी पर हमले के मामले में पुलिस ने अज्ञात सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर में सिक्योरिटी गार्डों का नाम नहीं लिखा था। इसके चलते अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ कर पहचान की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आदि के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि बीते बुधवार रात को एवीजे हाइट्स सोसायटी में रहने वाले इंजीनियर राकेश कुमार व उनके साथी इंजीनियर पर सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डों ने हमला कर दिया था। सिक्योरिटी गार्डों पर बंदूक की बट से मारपीट करने का आरोप है। मारपीट की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह दीखित ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित राकेश कुमार ने तहरीर में आरोपियों का नाम नहीं लिखा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।