ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 में लोग इन दिनों पार्कों की बदहाली से परेशान हैं। गामा-1 के आरडब्लूए महासचिव सतेन्द्र भाटी ने बताया कि लम्बे समय से मेंटिनेंस के अभाव में सेक्टर के सभी पार्क बदहाल हैं। पार्कों के अन्दर बड़ी-बड़ी घास उग गई है, चारो तरफ़ से बाउंड्री वाल टूटी पड़ी हुई हैं, तो कहीं पार्क के अंदर झूले भी टूटे पड़े हुए हैं।
बरसात के इस मौसम में पार्कों में घास बढ़ने से उसमें जहरीले जीव पनप रहे हैं। जिनके डर से लोगों ने पार्क के अन्दर टहलना बंद कर दिया है। सुबह-शाम पार्क में टहलने वाले लोग अब सड़कों पर टहलते हैं। वहीँ टूटी हुई बाउंड्री वाल के कारण पार्क में लावारिस पशु घूमते रहते हैं। ऐसी स्थिति में पार्कों में जाना खतरनाक है। इसके आलावा पार्कों के अन्दर लगे झूले भी टूटे पड़े हैं।
उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द सेक्टर के अन्दर के पार्कों टूटी हुयी बाउंड्री वाल की मरमत करवाएं तथा बढ़ी हुयी घास को काटने की व्यवस्था करें। साथ ही पार्कों के अन्दर के टूटे हुए झूलों को भी रिपेयर करवाने की कृपा करें। ताकि सेक्टर वासी पार्कों में बेख़ौफ़ टहल सकें।