cab-loot

ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को गाजियाबद से कैब बुक कराकर लाए तीन बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र में पी-थ्री गोल चक्कर के पास चालक को धक्का देकर नीचे फेंक दिया और कैब लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि कासना पुलिस ने गाजियाबाद का मामला बताकर पीड़ित को उल्टा लौटा दिया। वहीं साहिबाबाद पुलिस किसी पीड़ित के आने से इंकार कर रही है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद निवासी इफ्तिखार अपनी कार को कैब के रूप में चलाते हैं।

पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार सुबह तीन युवकों ने उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा के लिए बुक किया। ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोल चक्कर से पहले चालक इफ्तिखार कुछ सामान खरीदने के लिए रुक गया। चालक के साथ तीनों युवक भी कार से बाहर निकले। बदमाशों ने चालक से कार की चाबी और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित के शोर मचाने पर मारने की धमकी देकर कार लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

लूट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटना गाजियाबाद की बता वहां भेज दिया। इस मामले में सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम निशांक शर्मा का कहना है कि कार गाजियाबाद के साहिबाबाद से बुक कराकर लाई गई थी। इस कारण रिपोर्ट उस कोतवाली क्षेत्र में लिखी जाएगी, जहां से कार बुक हुई थी। फिलहाल पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है।