Robot Cleanliness Drive in Sector Beta-2 by Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इन दिनों शहर के विभिन्न सेक्टरों में रोबोट से सीवरों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज सेक्टर बीटा-2 के आई ब्लॉक में सीवरों की सफाई की गई। प्राधिकरण के प्रबंधक प्रभात शंकर ने जेपी रावत की टीम की देखरेख में सेक्टर के बाहर मेन होल की सफाई रोबोट द्वारा की गई, जबकि ब्लॉक के अन्दर की सीवर लाइन की सफाई, सफाई कर्मियों द्वारा की गई।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कुछ समय पहले ही सीवरों की सफाई के लिए रोबोट मशीन तथा एक सुपर सकर मशीन खरीदी है। रोबोट एक ऐसी मशीन है जो ग्राउंड लेवेल से 8 मीटर नीचे स्थित मेन होल, स्लज एवं ब्लाकेज की सफाई कर सकता है। अब सफाईकर्मी को सीवर में नीचे उतरकर मेन होल की सफाई का कार्य नहीं करना पड़ता है। सीवर सफाई का कार्य पूर्ण रूप से स्वचालित रोबोट द्वारा किया जा रहा। रोबोट से एक दिन में कम से कम 10 मेन होल के स्लज की सफाई की जा सकती है। रोबोट में एक स्वचालित कैमरा भी लगा हुआ है। जिसके माध्यम से पाइप में प्लग तथा ब्लाकेज आदि की सूचना डैशबोर्ड पर स्वत: उपलब्ध हो जाती है। इससे पहले सफाई कर्मियों को सीवर में सफाई करने के लिए चैम्बर में जाना पड़ता था जिसमे चैम्बर में जहरीली गैस होने से कई बड़ी दुर्घटनाओं का भय बना रहता था। दिल्ली-एनसीआर में अभी तक यह सुविधा कहीं भी उपलब्ध नहीं है।