sewer-meaning robot-machine

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में अब सीवर की सफाई रोबोट से की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सीवरों की सफाई के लिए रोबोट मशीन तथा एक सुपर सकर मशीन खरीदी है। रोबोट एक ऐसी मशीन है जो ग्राउंड लेवेल से 8 मीटर नीचे स्थित मेन होल, स्लज एवं ब्लाकेज की सफाई कर सकता है। अब सफाईकर्मी को सीवर में नीचे उतरकर मेन होल की सफाई का कार्य नहीं करना पड़ेगा। सीवर सफाई का कार्य पूर्ण रूप से स्वचालित रोबोट द्वारा किया जाएगा। रोबोट से एक दिन में कम से कम 10 मेन होल के स्लज की सफाई की जा सकेगी। रोबोट में एक स्वचालित कैमरा भी लगा हुआ है। जिसके माध्यम से पाइप में प्लग तथा ब्लाकेज आदि की सूचना डैशबोर्ड पर स्वत: उपलब्ध हो जाएगी। एक रोबोट की कीमत 40 लाख रुपये है। दिल्ली-एनसीआर में अभी तक यह सुविधा कहीं भी उपलब्ध नहीं है।

robot-machine sewer-meaning

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने शुक्रवार को आवासीय सेक्टर डेल्टा-2 में सीवर सफाई के लिए रोबोट का बटन दबाकर इसकी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि रोबोट में एक मूवेवल ट्रे भी लगी होगी। इस मूवेवल ट्रे के माध्यम से निकाले गये स्लज आदि को निर्धारित जगह पर पहुंचाकर डिस्पोज भी किया जा सकेगा। एक रोबोट पांच सफाई कर्मचारियों के बराबर काम करेगा। इसके अलावा प्राधिकरण ने एक सुपर सकर मशीन भी 1.40 करोड़ रुपये में खरीदी है। जिसका प्रयोग सीवर ओवर फ्लो की समस्या के निजात दिलायेगा। मशीन में दो डम्प टैंक भी होंगे। वर्तमान में जब पम्प द्वारा सीवर लेन को खाली किया जाता है तो पानी चारों तरफ बिखर जाता है जिससे गंदगी तथा बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है। सुपर सकर मशीन की मारक क्षमता 120 मीटर होने से हौज पाइप के माध्यम से लम्बी दूरी तक सफाई की जा सकेगी। अब तक ग्रेटर नोएडा में सुपर सकर की सुविधा न होने से 70 मीटर से अधिक दूरी पर मेन होल की सफाई मे कठिनाई हो रही थी।