रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा सेक्टर 37, ग्रेटर नोएडा में एन के एस सेवा संस्थान द्वारा संचालित रोटरी आदर्श स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे 53 बच्चों को स्वेटर, जूते व मौजे वितरित किए।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया क्लब द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का गरीब परिवारो से होने के कारण कपड़ों व जूतों का अभाव रहता है, इसी के चलते हुए क्लब द्वारा बच्चों के लिए स्वेटर्स, जूते एवं मौजे वितरित किए।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह, एमपी सिंह, शिव कुमार आर्य, प्रवीण गर्ग, सौरभ बंसल, केके शर्मा,दीपक चौधरी, अमित राठी, विजय शर्मा, अतुल जैन व अन्य सदस्य उपस्थित रहे|