sp-workers

ग्रेटर नोएडा : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी के सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके बाद पार्टी की मासिक बैठक भी हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान एवं संचालन सुधीर तोमर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ नेता दिनेश  गुर्जर ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल महान स्वतन्त्रता सेनानी एवं राष्ट्रभक्त थे। उनके नेतृत्व में किए गए बारडोली सत्याग्रह आंदोलन की सफलता के बाद वहां की जनता ने उन्हें सरदार की उपाधि से नवाजा।

आजाद भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बनने के बाद उन्होंने विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत को भौगालिक रूप से एकीकरण में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी बेबाक राय और फैसले के लिए याद किया जाता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में मिलाकर एक भारत राष्ट्र का निर्माण कराया।

सभी साथियों को उनकी जयंती पर देश की अखंडता और एकता के लिए कार्य करने की शपथ लेनी चाहिए। यही उनको असली श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में भागीदारी निभाते हुए जिन लोगों की वोट नहीं है उनकी वोटों को बनवाने तथा फर्जी वोटों को कटवाने कार्य करें तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने के लिए एकजुट हो जुट जाए। इस मौके पर राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर, कृष्णा चौहान, कृशान्त भाटी, सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, उपदेश नागर, जिले सिंह भाटी, अतुल शर्मा एडवोकेट,  विनय शर्मा, सत्येंद्र खारी आदि मौजूद रहे।