save-tree

दशरथ ट्रस्ट (रजि) सेवा भाव संस्थापक पं. मुर्तिराम, आनन्द बर्द्धन नौटियाल एवं श्रीमती राधा देवी के सान्निध्य में 2 व 3 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के मन्दिरों के प्रांगणों में पारिजात, बड, पीपल, बेल आदि के 200 फलदार वृक्ष लगायें गये। पं. मूर्तिराम, आनन्द वर्द्धन नौटियाल ने कहा की हमने पर्यावरण बचाने व पक्षियों के लिए फल के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करने उद्देश्य से यहाँ फलदार पेड़ लगाये हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे हमारी पृथ्वी पर जो पानी की कमी हो रही है उसे सन्तुलित बनाने में हम सभी अपनी अपनी सहभागिता दे सकें। आज तक हम सभी मानव और पशुओं का भण्डार करते आऐ है। कभी सोचा है इस पर्यावरण मे एक पक्षी भी है जो हम मानव से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान देती है। हम फल को खाकर अन्य जगह पर विखरते रहतें हैं। हम सभी संकल्प ले कि पक्षियों के भण्डार हेतु फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प ले।save-tree

इस पुनीत कार्य मे हम सभी अपनी सहभागिता बढायें। इस विचार धारा को आमजन मानस तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करें। दशरथ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती राधा देवी ने कहा कि हम अपनी संस्कृति को सनातन धर्म के अनुसार जैसे पारिजात, बड, पीपल, बेल इत्यादि जो पूजनीय पेड़ है इनका हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार अलग-अलग महत्व है। जैसे बड आमावश्य, में बड वृक्ष का पूजन एवं श्रावण व माघ मास मे बेल पत्रों से भगवान शिव का पूजन करतें हैं। इस पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर हमे वृक्षारोपहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दशरथ ट्रस्ट के संस्थापक पं मूर्तिराम आनंद वर्धन नौटियाल ने सभी सहयोगकर्ता सदस्यों का ऋषिकेश से आये हुये सदस्य द्रवीन कुडियाल, दिल्ली से आये मनीष रतुडी, राधाकृष्ण रतुडी, हिमाचल प्रदेश से रघुवीर चन्द्र शर्मा, मध्य प्रदेश से रविकान्त चौरसिया, ग्रेटर नौएडा अल्फा 2 से दिनेश लमकोटी, सेक्टर-36 से ओमवीर सिंह राणा, बीटा-2 से धर्मेन्द्र पाल, ओमिक्रोन-3 से नीरज पाण्डे, प्रकाश आडथिया, अजीत कुमार सिंह, म्यू-1  से श्रीमती फोलिक्सी गुप्ता, जीटा-1 से कुलवंत सिंह रावत, यशवर्धन, कुमारी अंशिका वर्द्धन आदि सभी सहयोग कर्ताओं को सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।