ग्रेटर नोएडा: शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण जल्दी ही कमर्शियल भूखंडों की योजना लेकर आ रहा है। पारदर्शिता बनाये रखने के लिए पहली बार ऑनलाइन बोली के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। जल्दी ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी अपलोड की जायेगी. यह जानकारी प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने दी।
सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि कमर्शियल भूखंडों की इस महत्वपूर्ण योजना में दो प्रकार के भूखंडों 2 एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) व 4 एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 एफएआर के भूखंडों की श्रेणी में 4 भूखंड ऑनलाइन बोली के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे, जिसका आरक्षित मूल्य 46,190 रूपये प्रति वर्गमीटर होगा। इस श्रेणी के भूखंड सेक्टर-36, गामा-2, सिग्मा-2 एवं सेक्टर- 37 में आवंटित किए जाएंगे। भूखंडों का क्षेत्रफल- 1500 वर्गमीटर से लेकर 2782 वर्गमीटर तक होगा। वहीं 4 एफएआर के भूखंडों की श्रेणी में 2 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इसकी आवंटन प्रक्रिया भी ऑनलाइन बोली के माध्यम से होगी। प्राधिकरण ने इस श्रेणी के भूखंडों का आरक्षित मूल्य 60 हजार रूपये प्रति वर्गमीटर रखा है। इस श्रेणी के भूखंड सेक्टर ईकोटेक-12 एवं सेक्टर-10 में आवंटित किए जाएंगे। भूखंडों का क्षेत्रफल 9250 वर्गमीटर से लेकर 14,000 वर्गमीटर तक होगा। योजना भी शामिल सभी भूखंडों पर प्राधिकरण का कब्जा है। प्राधिकरण ने सभी भूखंडों के लीज प्लान भी तैयार करवा लिए गए हैं। आवंटन के 30 दिनों के बाद आवंटी को आवंटित भूखंड का कब्जा दे दिया जाएगा।