ग्रेटर नोएडा: बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जेपी गोल्फ कोर्स के कमला गेट के सामने सुबह एक निजी स्कूल की बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किए जाने व पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक दादरी क्षेत्र के समाधीपुर गांव का 25 वर्षीय अमित पुत्र देवेंद्र ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी कम्पनी में नौकरी करता था। प्रतिदिन की तरह आज सुबह करीब आठ बजे अमित ड्यूटी जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार अमित जेपी गोल्फ कोर्स के कमला गेट के सामने पहुंचा तभी पार्थवे पब्लिक स्कूल नोएडा की बस ने उसे टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस के तेज रफ्तार होने की वजह से अमित बाइक समेत नीचे गिर गया और बस की चपेट में आ गया। यह देख आसपास के लोग व राहगीर मदद के लिए दौड़े।
मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी और गम्भीर रूप से घायल युवक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान होने पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। जवान बेटे की मौत से परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अमित का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।