love-jihad

ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। अपहरण का आरोप आरोपी बस ड्राइवर है। छात्रा व आरोपी युवक अलग-अलग समुदाय के हैं, इसलिए मामला संवेदनशील हो गया है। मंगलवार को पीड़ित के परिजनों ने बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता के साथ कसना कोतवाली पहुंचकर लव जेहाद का आरोप लगाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 की 15 वर्षीय छात्रा मलकपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा है। परिजनों ने छात्रा के लिए स्कूल बस लगा रखी है। आरोप है कि सोमवार को छात्रा घर के बाहर थी, तभी बाइक पर सवार एक युवक आया और छात्रा का अपहरण कर लिया। बाइक सवार युवक ने अपना चेहरा ढक रखा था। परिजनों ने अपहरण का आरोपी स्कूल बस ड्राइवर पर लगाया है। परिजनों का आरोप है कि ड्राइवर दूसरे समुदाय का है और पहले से शादीशुदा है। छात्रा को बहला फुसलाकर ले गया है।

इसकी जानकारी होने पर मंगलवार सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ता राजू भाटी और दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता आरजू भाटी छात्रा के परिजनों के साथ कासना कोतवाली पहुंचे। आरोपी पर लव जेहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस से जल्द से जल्द गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद करने की मांग की है। दो समुदायों के बीच का मामला होने की वजह से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। छात्रा के परिजन की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। यदि लड़की नाबालिग है तो आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भीषण आग, दो बच्चों की मौत