shankar-school-greater noida

ग्रेटर नोएडा: महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार भगत सिंह की 111वीं जयंती पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था(भारत) के सदस्यों द्रारा ग्रेटर नोएडा स्थित जय शंकर मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे श्रध्दा सुमन अर्पित किये गये। सरदार भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने कहा कि भगत सिंह बचपन से ही क्रांतिकारी विचारों के धनी थे। उन्हें अंग्रेजो कि गुलामी स्वीकार नही की।shankar-school-greater noida

भगत सिंह हमेशा कहते थें कि बहरो को सुनाने के लिए आवाज़ तेज करनी पड़ती है और उन्होने असेम्बली मे बम फेक कर इन्कलाब जिन्दाबाद का क्रांतिकारी नारा दिया। जो बाद मे हर हिन्दुस्तानी का नारा बन गया। उन्होने 23 वर्ष की युवा उम्र में देश के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। जिसके परिणामस्वरूप हिंदुस्तान मे आज़ादी की चिंगारी भड़क उठीं। वे हिंदुस्तान के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर संस्था की देल्ही प्रदेश अध्यक्ष सरिता वर्मा  महा सचिव अनिल भाटी और समस्त अध्यापक गण एव बच्चें मौजूद रहे। ……..जय हिंद