ग्रेटर नोएडा: शारदा हॉस्पिटल द्वारा शनिवार को ग्रेटर नोएडा के गामा-2 सेक्टर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। करीब 50 से ज्यादा लोगों ने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाइट, वेट, डेंटल, आँखों तथा ईएनटी आदि की जांच कराकर इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।
शारदा हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. मिसवा (मेडिसिन), डॉ. राहुल (डेंटल स्पेसिलिस्ट), डॉ. रोहित (ईएनटी), डॉ. मयंक और डॉ. हिमांशु (आई स्पेसिलिस्ट) के अलावा नर्सिंग स्टाफ आदि ने अपनी सेवाएं दी।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से शारदा अस्पताल के मार्केटिंग विभाग के नीरज वैषणव, RWA गामा-2 से पवन नागर, वीरेन्द्र रोशा, ममता तिवारी, आदि का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: