ग्रेटर नोएडा: बृहस्पतिवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा महिला उन्नति संस्था (भारत) के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम गुलिस्तानपुर में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार ने गाँववासियों को जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को सरकारी पेंशन योजना का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवो में रह रहे लोगों तक इस तरह की योजनाएं नहीं पहुंच पाती हैं। इसलिए समाज कल्याण विभाग के लोग, सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं। जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डॉक्टर राहुल वर्मा ने बताया कि महिला उत्थान संस्था समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक कर रही है। जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। और यह जागरूक अभियान समाज कल्याण विभाग के साथ जाकर जारी रहेगा। इस मौके पर संस्था के प्रदेश सचिव देवेंद्र चंदेल समाज कल्याण की पूरी टीम गांव के गणमान्य लोग सभी लोग उपस्थित रहे।