सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक
ग्रेटर नोएडा: शहर के जेपी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा सौम्या धारीवाल ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपने स्कूल और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया। प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 26 नवम्बर तक गुजरात के बड़ोदरा में किया गया था। पदक जीतकर लौटी छात्रा का स्कूल प्रबंधन ने स्वागत किया। बैडमिंटन की उभरती इस छात्रा ने जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
सौम्या ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल जोन, वेस्ट जोन, गल्फ जोन,नॉर्थ जोन, 2 गल्र्स साउथ जोन को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया और हार्ड लाइन मैच जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा सौम्या धारीवाल अभी सिर्फ 12 वर्ष की है, वह अंडर-14 और 17 प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता पटना में भी सौम्या और गार्गी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। स्कूल की प्रधानाचार्या मीता भंडुला ने कहा कि हम खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए प्रयत्नशील हैं,इसीलिए इन बच्चों को एक्स्ट्रा क्लासेस के द्वारा एकेडमिक में सहायता कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। छात्र राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल के प्रबंधक एमपी शर्मा ने कहा कि बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल आदि खेलों के लिए विशेष योजना चलाई जा रही है।