st-josephs-school-greater-n

ग्रेटर नोएडा: डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बीते 4-5 जनवरी को जम्मू कश्मीर के अभिनव थिएटर में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा की दो छात्राओं अन रीवा दिलीप व तनुश्री खरोला ने राष्ट्रीय स्तर पर ट्यूट डांस में स्वर्ण पदक जीतकर परचम लहराया।

मंगलवार को स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने दोनो छात्राओं को प्रार्थना सभा के दौरान सम्मानित किया. प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने बताया कि दोनों छात्राएं अगले स्तर पर अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए श्रीलंका जाएंगी।

फादर मैथ्यू ने बताया कि इससे पहले भी पिछले वर्ष नवंबर में मुरादाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता इन्ही दोनों छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। तथा उसमे भी दोनों छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए जीत हासिल की थी। फादर मैथ्यू में दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इनके हौसले एवं कला को देखते हुए मुझे विश्वास है कि यह दोनों बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जीत का परचम लहराते हुए स्कूल के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करेंगी। उन्होंने प्रशिक्षकों, नृत्य कला अध्यापकों को भी बधाई देते दी तथा उनके परिश्रम को भरपूर सराहा।

फादर मैथ्यू ने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों से कहा कि इस दोनों बालिकाओं से सीख लेते हुए सभी को अपने-अपने क्षेत्र में अपना शत-प्रतिशत देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा: महिला सहित तीन की मौत