St.-josephs-school-greno

ग्रेटर नोएडा : CISCE बोर्ड के 10वीं (ICSE) एवं 12वीं(ISC) बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12वीं में सेंट जोसेफ स्कूल की विज्ञान वर्ग की छात्रा स्वेता राणा सर्वाधिक 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रहीं। जबकि विज्ञान वर्ग के ही छात्र उज्जवल कुमार सिंह 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे तथा अभिषेक सिंह 98.25 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य वर्ग में यासी त्रिपाठी तथा हर्षित राजपूत 96.5 प्रतिशत अंको के साथ टॉप रहे। इसके अलावा कला वर्ग में जेबा हसन 97.75% अंकों के साथ प्रथम तथा मुस्कान अग्रवाल 96.5% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही।

इसके साथ ही 10वीं कक्षा में अभिनव झा तथा मानसी सिंह 98.20% अंकों के साथ संयुक्त रूप से अव्वल रहे।

इस सत्र में स्कूल के 10वीं में 206 व 12वीं में कुल 164 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमे से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा फल घोषित होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिंटो ने कहा कि गत वर्षो की तरह इस बार भी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता के अनुसार बेहतर प्रदर्शन किया है। यदि विद्यालय सामान्य रूप से चलता तो विद्यार्थीगण और अधिक ज्ञान के साथ आगे बढ़ते। वही कुछ नए’ सितारे भी निकल कर आते। उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि हम जल्दी ही इस कोरोना काल से बाहर निकल कर आएंगे।