SJS Talentia 2025: सेंट जोसेफ स्कूल, ग्रेटर नोएडा में शनिवार को वार्षिक अंतरविद्यालय प्रतिभा महोत्सव ‘SJS Talentia 2025’ का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, नवाचार और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करना था।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गजानन माली, संस्थापक TEN News Network की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन, प्रार्थना एवं स्वागत नृत्य के साथ हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को रचनात्मकता और सकारात्मक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संयोगवश, यह दिन उनके जन्मदिन का भी अवसर था, जिस पर विद्यालय परिवार ने विशेष उत्साह के साथ केक काटकर शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के कोयर दल ने “बार-बार ये दिन आए” गीत प्रस्तुत कर समारोह का माहौल उल्लास से भर दिया।
प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर और आगरा के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें फादर एग्नेल स्कूल (ग्रेटर नोएडा), समरविले स्कूल (नोएडा), सेंट पॉल्स कॉलेज (आगरा), एस्टर पब्लिक स्कूल, जी.आर. ग्लोबल अकादमी, सेंट फिडेलिस स्कूल (अलीगढ़), ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, असीसी कॉन्वेंट स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल (ग्रेटर नोएडा), ग्रेड इंटरनेशनल स्कूल, वन स्थली पब्लिक स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल औरजीसस एंड मेरी स्कूल प्रमुख रहे।
इस दौरान Quantum Quest, Trigger Tactics, Cineaura, Sinfonia, The Final Clue, App in a Snap, Ad-e-Motion, Blind Strokes, Humour Tales और New Reckoning समेत कुल दस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
निर्णायक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल रहे, जिनमें जेरिस जोसेफ, कनिक मिश्रा, शुभम जॉन, भूमिका, जोएल, फादर आशीष, सुमन सबोल, प्रिशा शर्मा, अनीश हक्कू, सुपर्णा चक्रवर्ती, फगुनी श्रीवास्तव, शालिनी गुप्ता, सुप्रिया चक्रवर्ती, ममता पडेलिया, बिनिता कंवर, अतुल रावल, आर्यन सिंघल, डॉ अरुण, अजहर खान, मनस्वी माहेश्वरी सहित कई गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित थे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में समरविले स्कूल और सेंट पीर्स्ट कॉलेज (आगरा) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अधिकांश श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही
Sinfonia (Solo): प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, तृतीय – जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल
Sinfonia (Duet): प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल, तृतीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल
Quantum Quest: प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – सेंट पीर्स्ट कॉलेज (आगरा), तृतीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल
Trigger Tactics: प्रथम – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय – सेंट कैथरीन स्कूल, तृतीय – सेंट पीर्स्ट कॉलेज (आगरा)
Cineaura: प्रथम – वनस्थली पब्लिक स्कूल, द्वितीय – सेंट पीर्स्ट कॉलेज (आगरा), तृतीय – समरविले स्कूल
The Final Clue: प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – सेंट पीर्स्ट कॉलेज (आगरा), तृतीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल
App in a Snap: प्रथम – सेंट पीर्स्ट कॉलेज (आगरा), द्वितीय – सेंट कैथरीन स्कूल (अलीगढ़), तृतीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल
Blind Strokes: प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – सेंट कैथरीन स्कूल, तृतीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल
Humour Tales: प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल, तृतीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल
New Reckoning: प्रथम – सेंट पीर्स्ट कॉलेज (आगरा), द्वितीय – समरविले स्कूल, तृतीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल
Ad-e-Motion: प्रथम – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय – समरविले स्कूल, तृतीय – एस्ट्रा पब्लिक स्कूल
समापन सत्र में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। छात्र ईशान के एकल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।



