ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कालेज के हॉस्टल में रविवार को पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला प्रोफेसर की आज तीसरे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि महिला ने पति से फोन पर कहासुनी होने पर आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाया था।
बता दें कि मूलरूप से कुशीनगर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला रूबी कुशवाहा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कालेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर थी। और कॉलेज परिसर में स्थित हॉस्टल में अकेली रहती थी। महिला के पति मैसूर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बीते रविवार को प्रोफेसर रूबी कुशवाहा ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस दौरान कमरे की कोई खिड़की खुली हुई थी। पास से गुजरने वाले किसी युवक ने महिला को फंदे से लटकते देखकर शोर मचा दिया। और उस समय हॉस्टल में रहने वाले अन्य लोगों ने महिला को बचा लिया था, और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि महिला की फोन पर पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। और गुस्से में आकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया था।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने मीडिया को बताया कि महिला का एक निजी अस्पताल में तीन दिन तक उपचार चला। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। शव का पंचायतनामा भरकर परिजन को सौंप दिया गया है। मामले में मृतका के परिजन की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें:
इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड्स को जूते बांटे गए